नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सांसद जॉन ब्रिटास ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर दावा किया कि कोविड-19 से हुई मौत के आंकड़े और हाल ही में जारी नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) के डेटा से मेल नहीं खाते हैं।
राज्यसभा सदस्य ने अपने पत्र में कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़े के अनुसार, कोविड से लगभग 3.3 लाख लोगों की मौत हुई है, जबकि सीआरएस के विश्लेषण और मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि अकेले 2021 में करीब 19.7 लाख लोगों की मौत हुई।
उन्होंने कहा कि सीआरएस का आंकड़ा सरकारी आंकड़े की तुलना में लगभग छह गुना अधिक है।
उन्होंने इसे गंभीर राष्ट्रीय चिंता का विषय बताया और अंतर को दूर करने के लिए जवाबदेही और पारदर्शिता की मांग की।
उन्होंने मंत्री से कोविड-19 के सभी पीड़ितों के परिजन को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश का उचित और समावेशी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.