scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशसरकार नहीं चाहती कि संसद चले : डेरेक ओ'ब्रायन

सरकार नहीं चाहती कि संसद चले : डेरेक ओ’ब्रायन

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) संसद की कार्यवाही के बाधित होने के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ पक्ष वास्तविक मुद्दों पर जवाब देने से भागने की कोशिश कर रहा है।

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।

राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) जो सदन में कामकाज के बारे में फैसला करती है, की बैठक सोमवार से ‘‘पांच बार’ पुनर्निर्धारित की गयी है।

ब्रायन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सरकार संसद से भाग रही है। वह नहीं चाहती है कि संसद चले। यही कारण है कि वे पूरे सत्र को बाधित कर रहे हैं… पिछले दो दिनों में, राज्यसभा की बीएसी की बैठक को पांच बार पुनर्निधारित किया गया है। क्या चल रहा है? यह सरकार संसद से क्यों भाग रही है?’

सूत्रों के अनुसार, बीएसी की एक बैठक सोमवार को दोपहर एक बजे होनी जानी थी। बैठक में कुछ मुद्दों पर आम सहमति नहीं बन सकी जिसके बाद शाम 4.30 बजे पुन: बैठक निर्धारित की गई। लेकिन राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू में बैठक में नहीं आए। इसके बाद बैठक को मंगलवार को दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

सूत्र के अनुसार, बैठक फिर से मंगलवार को शाम 5.30 बजे और फिर बुधवार को दोपहर 12.30 बजे के लिए निर्धारित की गई।

ब्रायन ने कहा कि एसआईआर और बांग्ला भाषा बोलने वाले प्रवासी श्रमिकों पर हमला उनके लिए मुख्य मुद्दे हैं।

उन्होंने बाद में ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मोदी नीत गठबंधन ने लगातार दो दिनों तक संसद को बाधित किया है। संसद से भय… बीएसी का सदस्य हूं। पिछले दो दिनों में पांच बार बैठक का समय निर्धारित किया गया। संसद में क्या चल रहा है?’’

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments