नयी दिल्ली,17 फरवरी (भाषा) वायु गुणवत्ता पर केंद्र की एक उप-समिति ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल जेनरेटर सेट के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक बृहस्पतिवार को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और आने वाले दिनों में इसके बेहतर होने की उम्मीद है।
एक आदेश के मुताबिक, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) पर उप-समिति की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके बाद यह फैसला किया गया कि ‘जीआरएपी’ की ‘बहुत खराब श्रेणी’ के तहत उपायों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए, जिनमें दिल्ली-एनसीआर में डीजल जेनरेटर सेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध भी शामिल है।
आदेश में कहा गया है, ‘‘यह पाया गया कि पिछले चार-पांच दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘मध्यम’ और ‘खराब’ श्रेणी में थी तथा स्थिति की समीक्षा करने के लिए 16 फरवरी को एक बैठक बुलाई गई थी।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘बैठक के दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता के बहुत खराब श्रेणी तक पहुंचने की संभावना नहीं है और बेहतर मौसमी दशाओं के चलते आने वाले दिनों में इसके बेहतर होने की उम्मीद है। ’’
वायु प्रदूषण को रोकने के लिए डीजल जेनरेटर सेट के इस्तेमाल पर अक्टूबर 2021 में प्रतिबंध लगाया गया था।
उप-समिति ने बृहस्पतिवार को अपने आदेश में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बड़े निर्माण स्थल निर्धारत नियमों का अनुपालन करें और धूल प्रबंधन के उपयुक्त उपाय करें।
भाषा
सुभाष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.