scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशसरकार कर्नाटक में दो भाषा नीति को लेकर प्रतिबद्ध : सिद्धरमैया

सरकार कर्नाटक में दो भाषा नीति को लेकर प्रतिबद्ध : सिद्धरमैया

Text Size:

मैसुरु, 30 जून (भाषा)कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य की शिक्षा प्रणाली में दो-भाषा नीति के लिए प्रतिबद्ध है।

कर्नाटक में दो भाषा नीति (कन्नड़ और अंग्रेजी) अपनाने की मांग की जा रही है।

मुख्यमंत्री का यह बयान पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र द्वारा त्रिभाषा नीति के कार्यान्वयन संबंधी आदेश वापस लेने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में आया।

सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम दो भाषा नीति के पक्ष में हैं। हमारी सरकार दो भाषा नीति के लिए प्रतिबद्ध है।’’

आम आदमी पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष मुख्यमंत्री चंद्रू ने सिद्धरमैया को पत्र लिखकर मांग की है कि कर्नाटक में जल्द से जल्द दो भाषा नीति लागू की जाए।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments