scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशसरकार मराठवाड़ा को सूखा मुक्त करने को प्रतिबद्ध : फडणवीस

सरकार मराठवाड़ा को सूखा मुक्त करने को प्रतिबद्ध : फडणवीस

Text Size:

बीड, 19 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार मराठवाड़ा को सूखा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में प्रयास कर रही है।

फडणवीस ने क्षेत्र में जल संकट को दूर करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया कि समुद्र में बहने वाले कम से कम 53 टीएमसी (एक हजार मिलियन घन फीट)पानी को गोदावरी नदी बेसिन में लाया जाएगा तथा कृष्णा और कोयना नदियों के अतिरिक्त पानी को मोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीड जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इन कार्यों के लिए निविदाएं जारी करेगी।

मराठवाड़ा क्षेत्र में छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, परभणी, हिंगोली, धाराशिव, लातूर और नांदेड़ जिले शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृष्णा नदी से मराठवाड़ा के हिस्से का पानी अष्टी शहर में लाया गया है।

फडणवीस ने मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि बीड गलत कारणों से खबरों में रहा है, लेकिन इस जिले में वारकरी विचारधारा और संतों का लंबा इतिहास रहा है।

उन्होंने कहा कि सूखे के कारण कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद, जिले के लोग संतों की परंपरा पर कायम हैं।

फडणवीस ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगली पीढ़ी को सूखे का सामना न करना पड़े।’’

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments