scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशसरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी

सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 31 नक्सलियों की मौत इस बात को रेखांकित करती है कि वामपंथी उग्रवाद को जड़ से उखाड़ने का सरकार का अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘सुरक्षा बलों की यह सफलता बताती है कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में हमारा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में शांति की स्थापना के साथ उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले कहा, ‘नक्सल मुक्त भारत के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कर्रेगुट्टा पहाड़ (केजीएच) पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया।’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हैं। मैं देशवासियों को पुनः विश्वास दिलाता हूं कि 31 मार्च 2026 तक भारत का नक्सल मुक्त होना तय है।’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments