नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने इस साल हज यात्रा के लिए भारत के जायरीन को लेकर सऊदी अरब के लिए पहली उड़ानों के रवाना होने पर मंगलवार को कहा कि केंद्र सभी के लिए सुचारू हज यात्रा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।
इन विमानों में लखनऊ से 288 और हैदराबाद से 262 जायरीन सऊदी अरब के लिए रवाना हुए हैं।
रीजीजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस वर्ष की हज यात्रा की शुरुआत हो गई है। मक्का मदीना की यात्रा पर जाने वाले सभी 1,22,518 जायरीनों को मुबारकबाद। आज पहली उड़ानें रवाना हुईं, जिनमें लखनऊ से 288 और हैदराबाद से 262 लोग शामिल हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सभी के लिए सुचारू और निर्बाध हज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षित, धन्य और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध हज यात्रा के लिए प्रार्थनाएं।’’
भाषा प्रीति मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.