scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशदीपिका पादुकोण को उठाना पड़ा जेएनयू जाने का खामियाज़ा, स्किल इंडिया ने 'ड्रॉप' किया प्रमोशनल वीडियो

दीपिका पादुकोण को उठाना पड़ा जेएनयू जाने का खामियाज़ा, स्किल इंडिया ने ‘ड्रॉप’ किया प्रमोशनल वीडियो

दीपिका पादुकोण ने जेएनयू जाकर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया. दीपिका जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आयशी घोष को ख्याल रखने और तुम पर गर्व है कहकर निकल गईं.

Text Size:

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में सरप्राइज़ विज़िट किए जाने के दो दिनों बाद जबरदस्त झटका लगा है. नरेंद्र मोदी सरकार की कौशल विकास मंत्रालय ने उसके प्रमोशनल वीडियो को ‘ड्रॉप’ कर दिया है. जिस वीडियो को मंत्रालय ने ड्रॉप किया है उसके विषय में दिप्रिंट को पता चला है कि दीपिका तेजाब अटैक सरवाइवर और स्किल इंडिया के बारे में बात कर रही हैं.

बुधवार को मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, ‘दीपिका पादुकोण का प्रमोशनल वीडियो आज रिलीज़ (बुधवार) किया जाना था. बुधवार को ही यह वीडियो श्रम शक्ति भवन में वितरित भी किया गया लेकिन कल (मंगलवार) घटना के बाद इस वीडियो को ‘ड्रॉप’ कर दिया गया है.’

जबकि मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यह सिर्फ वीडियो का ‘मूल्यांकन’ करने की एक कवायद मात्र थी.

दिप्रिंट ने इस वीडियो को देखा है. एक मिनट से भी कम समयावधि के इस वीडियों में वो अपनी फिल्म के साथ-साथ सभी नागरिकों के लिए बराबर अवसरों की बात करती नजर आ रही हैं. छपाक एक एसिड सर्वाइवर की आत्मकथा पर बनाया गया ड्रामा है जो शुक्रवार को रिलीज होगा.

दिप्रिंट ने इस संबंध में दीपिका पादुकोण की टीम से संपर्क किया. ये रिपोर्ट पब्लिश होने तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.

मंत्रालय द्वारा ये वीडियो के मूल्यांकन की बात तब आई है जब दीपिका पादुकोण विवादित जेएनयू मसले पर कैंपस में छात्रों से मिलने जा पहुंची. उन्होंने जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आयशी घोष से मुलाकात कर कहा कि उन्हें आयशी पर गर्व है.


यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने को लेकर छिड़ा विवाद, जावड़ेकर बोले- यह लोकतंत्र है


लेकिन दिप्रिंट को मिले आधिकारिक जवाब में मंत्रालय ने कहा है, ‘मीडिया घरानों व संस्थानों के माध्यम के तहत नियमित तौर पर स्किल इंडिया का प्रचार-प्रसार किया जाता रहा है. प्रोडक्शन टीम ने अपनी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए मंत्रालय से संपर्क कराया था. जिसके मद्देनजर दीपिका की टीम की मुलाकात मंत्रालय एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ मीटिंग भी कराई थी.’

इससे एक दिन पहले मंत्रालय से एक सूत्र ने दिप्रिंट को बताया था, ‘दीपिका की टीम की तरफ से एक वीडियो भेजा गया था. वीडियो का मूल्यांकन किया जा रहा है.’

मुझे दर्द होता है

हालांकि दीपिका ने इसके अलावा जेएनयू कैंपस में कोई बयान नहीं दिया लेकिन उसी दिन आज तक चैनल के साथ हुई इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि देश के मौजूद हालात देखकर उन्हें दर्द महसूस होता है. साथ ही उन्होंने कहा इस मामले पर कोई एक्शन ना लिए जाने पर गुस्सा भी जाहिर किया. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हमले को लेकर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है.

इसके अलावा भाजपा के कई नेताओं ने दीपिका पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो जेएनयू के टुकड़- टुकड़े गैंग को समर्थन देने कैसे पहुंची. कइयों ने तो दीपिका की फिल्म का बहिष्कार करने की बात भी कही है. केंद्रिय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि देश में कोई भी कहीं भी जा सकता है और किसी भी मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त कर सकता है. इससे सरकार को कोई आपत्ति नहीं है.

एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर दीपिका को उनके इस फैसले के लिए तारीफें भी मिल रही हैं तो दूसरी तरफ इसे पब्लिसिटी स्टंट भी कहा जा रहा है.

स्किल इंडिया के प्रमोशन

इससे पहले कौशल विकास मंत्रालय ने बॉलीवुड के सितारों के माध्यम से अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया है. 2018 में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म सूई-धागा- मेड इन इंडिया के रिलीज के दौरान स्किल इंडिया को प्रोमोट करते नजर आए थे. इन प्रोमोशनल वीडियोज में अनुष्का व वरुण प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, आईटीआई और अप्रेंटशिप योजना के बारे में बात करते हुए नजर आए थे.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताय कि दीपिका ने भी इससे पहले मुंबई में फैशन शो के जरिए स्किल इंडिया को प्रोमोट कर चुकी हैं.

share & View comments