scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशसरकार ने पाकिस्तानी ओटीटी मंच को प्रतिबंधित किया

सरकार ने पाकिस्तानी ओटीटी मंच को प्रतिबंधित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित एक ओटीटी मंच की वेबसाइट, दो मोबाइल ऐप, चार सोशल मीडिया अकाउंट और स्मार्ट टीवी ऐप को प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी किए।

सरकार ने कहा कि इस मंच द्वारा दिखाई जा रही एक वेब सीरीज भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंचा सकती है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि विडली टीवी ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की बरसी पर ‘‘सेवक: द कन्फेशंस’’ नामक एक वेब सीरीज जारी की थी, जिसे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए नुकसानदेह पाया गया।

मंत्रालय ने कहा कि इस वेब सीरीज के अब तक तीन एपिसोड जारी किए जा चुके हैं।

मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि पूरी तरह झूठी वेब सीरीज ‘‘सेवक’’ का मूल्यांकन करने के बाद पाकिस्तान आधारित विडली टीवी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इस वेब सीरीज में संवेदनशील ऐतिहासिक घटनाओं और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर भारत विरोधी चित्रण किया गया है, जिसमें ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके परिणाम, अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, ग्राहम स्टेन्स नामक एक ईसाई मिशनरी की हत्या और मालेगांव विस्फोट समेत अन्य घटनाएं शामिल हैं।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments