scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशसरकार ने ‘नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ को मंजूरी दी

सरकार ने ‘नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) सरकार ने प्रौढ़ शिक्षा के सभी पहलुओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं वर्ष 2021-22 की बजटीय घोषणाओं से जोड़ते हुए ‘‘नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’’ नामक एक नयी योजना को मंजूरी प्रदान की है।

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि ‘‘ नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’’ को वित्त वर्ष 2022 से 2027 की अवधि के लिये मंजूरी प्रदान की गई है।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, इसमें प्रौढ़ शिक्षा के स्थान पर ‘सभी के लिये शिक्षा’ रखा गया है।

इसमें कहा गया है कि इस योजना के दायरे में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 15 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के सभी निरक्षर आयेंगे । इसका मकसद वित्त वर्ष 2022-27 के दौरान 5 करोड़ शिक्षार्थियों को बुनियादी साक्षरता और अंक ज्ञान प्रदान करना है । इसे प्रति वर्ष एक करोड़ शिक्षार्थियों के हिसाब से रखा गया है जिसमें आनलाइन शिक्षण, पठन-पाठन और मूल्यांकन प्रणाली का उपयोग किया जायेगा ।

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’’ के लिये कुल अनुमानित आवंटन 1037.90 करोड़ रूपया है जिसमें वित्त वर्ष 2022-27 के दौरान केंद्र का हिस्सा 700 करोड़ रूपये और राज्य का हिस्सा 337.90 करोड़ रूपया होगा ।

भाषा दीपक

दीपक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments