scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशसरकार ने राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति को पांच साल बढ़ाने को मंजूरी दी

सरकार ने राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति को पांच साल बढ़ाने को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) सरकार ने राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति (एनएमएमएसएस) को पांच साल की अवधि यानी 2021-22 से लेकर 2025-26 के लिए जारी रखने को मंजूरी दे दी । शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि इस योजना को 2021-22 से लेकर 2025-26 तक के लिए पात्रता संबंधी मानदंड में मामूली बदलाव और नवीकरण संबंधी मानदंड में संशोधन के साथ जारी रखने की मंजूरी दी गई है।

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार केन्द्रीय क्षेत्र की राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति को कुल 1827.00 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ 15वें वित्त आयोग के चक्र में पांच साल की अवधि तक जारी रखा जायेगा ।

इसमें कहा गया है कि पात्रता संबंधी मामूली बदलाव में आय सीमा को 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये प्रति वर्ष करना शामिल है।

मंत्रालय ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ने (ड्रॉप-आउट) से रोकने के लिए उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना और उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।

बयान के अनुसार, इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष नौवीं कक्षा के चयनित छात्रों को 12,000 रुपये प्रति वर्ष (1000/- रुपये प्रति माह) की एक लाख नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं और राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त तथा स्थानीय निकाय के स्कूलों में अध्ययन के लिए दसवीं से बारहवीं कक्षा में उनका नामांकन जारी रखा/नवीकरण किया जाता है।

मंत्रालय के अनुसार, छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए छात्रों का चयन राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। इस योजना से संबंधित विवरण राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर उपलब्ध हैं।

गौरतलब है कि योजना के तहत शत-प्रतिशत निधि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2008-09 में इस योजना की शुरूआत के बाद से वर्ष 2020-21 तक 1783.03 करोड़ रुपये के खर्च से 22.06 लाख छात्रवृत्तियां स्वीकृत की जा चुकी हैं।

भाषा दीपक

दीपक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments