scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशसरकार ने की पद्म पुरस्कारों की घोषणा, जनरल बिपिन रावत, कल्याण सिंह पद्म विभूषण से सम्मानित

सरकार ने की पद्म पुरस्कारों की घोषणा, जनरल बिपिन रावत, कल्याण सिंह पद्म विभूषण से सम्मानित

इस बार पद्म विभूषण के लिए 4 नामों का चयन किया गया है. वहीं, पद्म भूषण से 17 और पद्मश्री से 107 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इस साल सरकार कुल 128 नामों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: मंगलवार को केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार 2022 की घोषणा की. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, इस बार कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य की तमिलनाडु की नीलगिरि पहाड़ियों में कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी.

इस बार पद्म विभूषण के लिए 4 नामों का चयन किया गया है. वहीं, पद्म भूषण से 17 और पद्मश्री से 107 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इस साल सरकार कुल 128 नामों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करेगी.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (मरणोपरांत) और सीरम इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक सायरस पूनावाला को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्जी को पद्म भूषण दिया जाएगा. कोवैक्सिन निर्माता भारत बायोटेक के अध्यक्ष कृष्णा एला, उनकी सह-संस्थापक पत्नी सुचित्रा एला को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.

इनके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, एसआईआई के एमडी साइरस पूनावाला को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. ओलंपियन नीरज चोपड़ा, प्रमोद भगत और वंदना कटारिया और गायक सोनू निगम को पद्म श्री से नवाजा जाएगा.

वहीं देश के स्वतंत्र शोधकर्ता वैज्ञानिक, डॉ. अजय कुमार सोनकर को पद्मश्री सम्मानित किया जाएगा. डॉ. अजय कुमार सोनकर के नाम की घोषणा विज्ञान और इंजीनियरिंग क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट वैज्ञानिक उपलब्धियों की वजह से की गई है.


यह भी पढ़ें: सामाजिक कार्यकर्ता और ‘अनाथ बच्चों की मां’ के तौर पर मशहूर पद्मश्री सिंधुताई सपकाल का निधन


share & View comments