ग्रेटर नोएडा, 31 मई (भाषा) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ईकोटेक- वन एक्सटेंशन-वन में उद्योगों को आवंटित दो जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया है, जिससे अब संबंधित को वहां उद्योग लगाने में सुविधा होगी । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देश पर दोनों औद्योगिक भूखंडों को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्राधिकरण ने करीब 8200 वर्ग मीटर के कुछ हिस्से पर अस्थायी रूप से बने अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया।
उन्होंने बताया कि इससे उद्योगों के लगने का रास्ता साफ हो गया है। अधिकारी ने बताया कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है।
भाषा सं रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.