scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशगोरखपुर चिड़ियाघर के शेर 'पटौदी' की कानपुर में मौत

गोरखपुर चिड़ियाघर के शेर ‘पटौदी’ की कानपुर में मौत

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), 15 मई (भाषा) गोरखपुर चिड़ियाघर से भेजे गये शेर ‘पटौदी’ की बृहस्पतिवार को कानपुर चिड़ियाघर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

संक्रमण से ग्रस्त इस शेर को बेहतर देखभाल के लिए कानपुर ले जाया गया था।

गुजरात के सक्करबाग प्राणी उद्यान में जन्मा यह शेर पिछले कुछ हफ्तों से बीमार था। मेडिकल रिपोर्ट में उसके यकृत और अग्न्याशय में गंभीर संक्रमण का पता चला था।

गोरखपुर चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव ने बताया कि ‘पटौदी’ शेर की हालत बिगड़ने पर उसे विशेषज्ञों की देखभाल में रखने के लिए कानपुर ले जाया गया था।

‘पटौदी’ को 26 सितंबर 2019 को इटावा लॉयन सफारी में भेजा गया था। बाद में फरवरी 2021 में उसे ‘मरियम’ नामक शेरनी के साथ गोरखपुर चिड़ियाघर लाया गया था।

अधिकारियों के मुताबिक जब ‘पटौदी’ को गोरखपुर लाया गया था तो वह लगभग आठ साल का था।

अपनी दमदार उपस्थिति के लिए मशहूर ‘पटौदी’ शेर को लखनऊ से रोजाना ताजा मांस उपलब्ध कराया जाता था। हाल में ‘शक्ति’ नामक बाघिन की मौत और राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल द्वारा ‘एच5 एवियन इन्फ्लूएंजा’ वायरस की पुष्टि के बाद बुधवार को गोरखपुर चिड़ियाघर से 13 नमूने भी आगे की जांच के लिए भेजे गए।

यादव ने कहा, ‘‘यह वायरस बेहद संक्रामक है तथा पक्षियों से दूसरे जानवरों और यहां तक ​​कि इंसानों में भी फैल सकता है।’

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments