scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशरिलायंस जियो में 7.7% की हिस्सेदारी के लिए 33 हजार करोड़ का निवेश करेगी गूगल: मुकेश अंबानी

रिलायंस जियो में 7.7% की हिस्सेदारी के लिए 33 हजार करोड़ का निवेश करेगी गूगल: मुकेश अंबानी

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि हर किसी के पास इंटरनेट होना चाहिए. भारत में उन करोड़ों लोगों की पहुंच बढ़ाने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करने पर गर्व है.

Text Size:

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 43वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए गूगल 33,737 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी.

उन्होंने कहा कि गूगल के निवेश के साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए पूंजी जुटाने का काम पूरा हो गया है.

अंबानी ने कहा कि जियो देश में संपूर्ण 5जी समाधान विकसित कर रही है, 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही इसका जल्द से जल्द से परीक्षण शुरू कर दिया जाएगा.

अंबानी ने कहा कि एक बार जियो का 5जी समाधान भारत के पैमाने पर सिद्ध हो जाने के बाद, जियो प्लेटफॉर्म पूरी तरह से प्रबंधित सेवा के रूप में दुनिया भर के अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों को 5जी समाधानों का निर्यातक के तौर पर तैयार होगा.

उन्होंने कहा कि गूगल और जियो एक ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण करने के लिए साझेदारी कर रहे हैं जो मूल्य-इंजीनियर, प्रविष्टि-स्तर 4जी/5जी स्मार्टफोन को गति प्रदान कर सके. जियो-गूगल की साझेदारी भारत को 2जी-मुक्त बनाने के लिए दृढ़ है.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि हर किसी के पास इंटरनेट होना चाहिए. भारत में उन करोड़ों लोगों की पहुंच बढ़ाने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करने पर गर्व है.


यह भी पढ़ें: चुनाव आयुक्त अशोक लवासा एशियन डेवलपमेंट बैंक के वीपी नियुक्त किए गए


जियोमीट शुरू होने के कुछ ही दिन के भीतर 50 लाख डाउनलोड हुए

देश के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बुधवार को कहा कि भारत की सबसे पहली क्लाउड-आधारित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट को शुरू होने के कुछ ही दिनों के भीतर 50 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस सप्ताह के शुरू में वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा देने वाली ऐप जियोमीट को बाजार में उतारा था. इसमें असीमित मुफ्त कॉल की सुविधा दी गई है. इसे विरोधी कंपनी जूम के समक्ष शुल्क युद्ध के तौर पर देखा जा रहा है.

जियो मीट की यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप एंड्रॉइड, आईओएस, विंडोज, मैकओएस और वेब पर उपलब्ध है.

उन्होंने कहा कि जियोमीट को जारी करने के कुछ दिन के भीतर ही 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं ने डाउनलोड किया है.

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक जियोमीट 100 भागीदारों के साथ एचडी ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा देती है. इसमें स्क्रीन शेयरिंग और बैठक की समयसारिणी जैसे फीचर भी उपलब्ध हैं.

share & View comments