scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेश'Google' ने गणतंत्र दिवस पर ‘हैंड-कट पेपर’ कला को प्रदर्शित करता ‘डूडल’ बनाया, परेड को दर्शाया गया

‘Google’ ने गणतंत्र दिवस पर ‘हैंड-कट पेपर’ कला को प्रदर्शित करता ‘डूडल’ बनाया, परेड को दर्शाया गया

गूगल की वेबसाइट के अनुसार, ‘‘ आज डूडल भारत का गणतंत्र दिवस बना रहा है. इस ‘डूडल’ को अहमदाबाद के अतिथि कलाकार पार्थ कोठेकर ने बनाया है.’’

Text Size:

नई दिल्ली: सर्च इंजन ‘गूगल’ ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर ‘हैंड-कट पेपर’ (हाथ से कागज पर बनाए गए चित्र) कला को प्रदर्शित करने वाला एक नायाब ‘डूडल’ बना कर देश को शुभकामनाएं दी.

इस ‘डूडल’ में राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, नॉर्थ ब्लॉक व साउथ ब्लॉक जैसे ऐतिहासिक भवन के साथ-साथ गणतंत्र दिवस की रस्मी परेड को प्रतिबिंबित करने के लिए सेना की टुकड़ी और मोटरसाइकिल पर करतब करते जवान दिखाए गए हैं.

‘हैंड-कट पेपर’ कला को प्रदर्शित करने वाले ‘डूडल’ के आगे गूगल के अंग्रेजी हिज्जे ‘जी’,‘ओ’,‘जी’,‘एल’ और ‘ई’ को अंग्रेजी की छोटी वर्णमाला में लिखा गया है. वहीं राष्ट्रपति भवन के गुम्बद के ऊपर एक वृत्त सांकेतिक रूप से ‘गूगल’ हिज्जे में दूसरे ‘ओ’ को प्रतिबिंबित कर रहा है.

मोर और पुष्प के आकार की आकृत्तियां इस ‘मोनोक्रोम’ (श्याम-श्वेत) डूडल को और आकर्षित बना रही है.

गूगल की वेबसाइट के अनुसार, ‘‘ आज डूडल भारत का गणतंत्र दिवस बना रहा है. इस ‘डूडल’ को अहमदाबाद के अतिथि कलाकार पार्थ कोठेकर ने बनाया है.’’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

‘डूडल’ बनाने का एक वीडियो भी वेबसाइट पर साझा किया गया. वीडियो में कोठेकर हाथ से डूडल बनाते नजर आ रहे हैं.

कोठेकर ने कहा, ‘‘ मैं भारत का एक चित्र दर्शाना चाहता था.’’

वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया, ‘‘ आज का डूडल जटिल रूप से हाथ से एक कागाज पर बनाया गया. गणतंत्र दिवस परेड के कई पलों को इसमें दर्शाया गया है, जिसमें राष्ट्रपति भवन (जहां राष्ट्रपति रहते हैं), इंडिया गेट, सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल) की एक टुकड़ी और मोटरसाइकिल सवार जवान शामिल हैं.

भारत ने 26 जनवरी 1950 को अपने संविधान को अपनाने के साथ ही खुद को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और गणतंत्र देश घोषित किया था.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी समारोह के मुख्य अतिथि हैं.

गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी को ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के साथ होता है.


यह भी पढ़ें: पहली बार कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड- राष्ट्रपति मुर्मू को दी गयी 21 तोपों की सलामी


share & View comments