scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशदिल्ली में 2023 में करीब 680 करोड़ रुपये मूल्य के सामान की हुई चोरी

दिल्ली में 2023 में करीब 680 करोड़ रुपये मूल्य के सामान की हुई चोरी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में 2023 में 680 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सामान की चोरी हुई जिनमें मोटरसाइकिल और कार से लेकर आभूषण, घरेलू उपकरण और प्राचीन वस्तुएं शामिल हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली लगातार तीसरे वर्ष राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चोरी किए गए सामान के अधिकतम मूल्य वाले शीर्ष तीन क्षेत्रों में शामिल है।

दिल्ली में 2023 में 688.6 करोड़ रुपये मूल्य की ‘संपत्ति चोरी’ की सूचना मिली। इसमें से पुलिस ने 99.7 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति यानी 14.5 प्रतिशत संपत्ति बरामद कर ली।

देशभर में, 2023 के दौरान 6,917.2 करोड़ रुपये के सामान की चोरी हुई, जिसमें से 29.9 प्रतिशत ही बरामद हो पाए। महाराष्ट्र और मणिपुर के बाद दिल्ली राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर है।

वर्ष 2021 में, भारत में चोरी हुए कुल सामान में दिल्ली का हिस्सा 14 प्रतिशत था। 2022 में यह हिस्सा घटकर 11.9 प्रतिशत और 2023 में 10 प्रतिशत रह गया।

बरामदगी दरों में अंतर एक और निरंतर पैटर्न है। पिछले तीन वर्षों में जहां राष्ट्रीय बरामदगी दर 29 से 36 प्रतिशत के बीच रही, वहीं दिल्ली की दर 11 से 17 प्रतिशत के बीच रही। 2021 में, दिल्ली में बरामदगी दर 11.1 प्रतिशत रही, जबकि राष्ट्रीय औसत 30.2 प्रतिशत है।

एनसीआरबी के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि चोरी सबसे ज़्यादा कहां होती है। राष्ट्रीय स्तर पर, संपत्ति की चोरी की सबसे ज़्यादा घटनाएं आवासीय परिसरों में हुईं। इसके बाद सड़कों, गांवों के रास्तों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी घटनाएं दर्ज की गईं। अन्य स्थानों में धार्मिक स्थल, कृषि फार्म, बैंक, एटीएम, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और गोदाम शामिल थे।

इस सूची में मोटरसाइकिल, स्कूटर, कार, ट्रक और तिपहिया वाहनों से लेकर बसें तक शामिल है, जिनकी चोरी की गई। मोबाइल फोन, लैपटॉप, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आभूषण, नकदी, घरेलू सामान, मवेशी, फर्नीचर और प्राचीन वस्तुओं की भी चोरी की गई।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments