मथुरा (उत्तर प्रदेश), 22 जनवरी (भाषा) राजस्थान के चित्तूर निंबा स्टेशन से गाजियाबाद जा रही सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण मथुरा की ओर जाने वाली दस ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है जबकि अन्य 11 रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया, ‘‘यह दुर्घटना शुक्रवार की रात 11.32 बजे उस समय घटी, जब मालगाड़ी पलवल-मथुरा रेलखंड के भूतेश्वर व वृन्दावन रोड स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी।
उन्होंने बताया, 5280 मीट्रिक टन भार लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन से तीसरे डिब्बे से लेकर 17वें डिब्बे तक कुल 15 वैगन पटरी से उतर गए हैं, जिससे दिल्ली-मथुरा रेलखंड के अप व डाउन लाइन के साथ-साथ पलवल तक जाने वाली तीसरी रेलवे लाइन भी पूरी तरह बाधित हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस कारण से शनिवार (22 जनवरी) को चलने वाली गाड़ी संख्या 04496 पलवल-आगरा कैंट, 04419 मथुरा-गाज़ियाबाद, 12050 निज़ामुद्दीन -वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन-निज़ामुद्दीन, 12280 नयी दिल्ली-ग्वालियर, 12279 ग्वालियर-नयी दिल्ली, 12059 कोटा-निज़ामुद्दीन, 12060 निज़ामुद्दीन-कोटा, नयी दिल्ली-रानी कमलापति स्टेशन, 12001 रानी कमलापति स्टेशन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
शर्मा ने बताया कि इनके अलावा शुक्रवार (21 जनवरी) को चलीं 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नयी दिल्ली, 14623 छिंदवाड़ा-फिरोज़पुर व 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली-गाज़ियाबाद के रास्ते नयी दिल्ली पहुंचाया गया है।
उन्होंने बताया कि 12472 श्रीमाता वैष्णो धाम कटरा-बांद्रा टर्मिनल को वृन्दावन रोड से वापस कर तथा 12416 नयी दिल्ली-इंदौर को छाता से वापस नयी दिल्ली/दिल्ली भेजकर रेवाड़ी-अलवर व जयपुर के रास्ते गंतव्य तक भेजा रहा है जबकि 22634 निज़ामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम को भी इसी मार्ग से रवाना किया जा रहा है।
शर्मा ने बताया कि 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, 12722 निज़ामुद्दीन-हैदराबाद, 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 19053 सूरत-मुज़फ्फरपुर, 19019 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार का भी मार्ग परिवर्तित किया गया है।
आगरा मंडल कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया, अब तक चार डिब्बे पटरी से हटाए जा चुके हैं, शाम तक बाकी 11 डिब्बों को भी हटा कर यातायात सुचारू करने की कोशिश की जा रही है।
भाषा सं धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.