scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशठाणे जिले में मालगाड़ी पटरी से उतरी

ठाणे जिले में मालगाड़ी पटरी से उतरी

Text Size:

मुंबई, 13 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी और खरबाव स्टेशन के बीच मंगलवार शाम एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मैंगलोर-डागरू (पंजाब) ट्रेन का एक डिब्बा शाम करीब 6:32 बजे पटरी से उतर गया।

मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना गैर-उपनगरीय खंड में हुई, जिससे लंबी दूरी की ट्रेन के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।’

वसई-दिवा खंड (जहां ट्रेन पटरी से उतरी) पश्चिमी रेलवे, मध्य रेलवे और कोंकण रेलवे के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है।

कोंकण मार्ग से उत्तर और दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेन इसी खंड से होकर गुजरती हैं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments