scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशजम्मू में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, आंशिक रूप से प्रभावित हुआ रेल यातायात

जम्मू में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, आंशिक रूप से प्रभावित हुआ रेल यातायात

Text Size:

जम्मू, 26 मई (भाषा) जम्मू के पास रविवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशन के बीच रेल यातायात एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जब मालगाड़ी जम्मू से उधमपुर की ओर जा रही थी उस दौरान आपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जम्मू शहर के बाहरी इलाके मनवाल के पास संगर में यह दुर्घटना हुई।

अधिकारियों ने कहा कि मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे तीन में से दो रेलवे लाइन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गईं। इसके बाद अधिकारियों को जम्मू-उधमपुर और जम्मू-कटरा के बीच रेल यातायात रोकना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि तीसरी लाइन चालू थी और डेढ़ घंटे के भीतर मार्ग पर आंशिक यातायात बहाल हो गया। पटरी से उतरे डिब्बों को पटरी पर लाने के लिए कटरा स्टेशन से एक क्रेन भेजी गई।

अधिकारियों ने कहा कि कुछ घंटों की देरी के बाद शाम चार बजकर 40 मिनट पर ट्रैक पर सामान्य यातायात फिर से शुरू हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा

योगेश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments