मुंबई, 22 दिसंबर (भाषा) गुजरात के सूरत से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली चार घंटे की उड़ान के दौरान विमान में शराब की अच्छी बिक्री हुई। हालांकि कुछ यात्रियों ने दावा किया कि शराब का भंडार खत्म हो गया था।
यह उड़ान शुक्रवार को बोइंग 737-8 विमान द्वारा संचालित की गई। विमान में 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। विमान की यात्री क्षमता 176 है।
किफायती एयरलाइन के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि सूरत से बैंकॉक जाने वाली उड़ान में शराब की बिक्री तेजी से हुई और भंडार खत्म नहीं हुआ है, जैसा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया है।
कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि एयरलाइन में शराब खत्म हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि विमान में शराब के साथ-साथ भोजन का भी पर्याप्त भंडार था।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
अधिकारियों के अनुसार, आमतौर पर किसी यात्री को उड़ान के दौरान 100 मिलीलीटर से अधिक शराब नहीं दी जाती है।
गुजरात में शराब पीना प्रतिबंधित है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.