scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमदेशविकसित गुजरात लक्ष्य के दो आधार ‘अच्छी कमाई और अच्छा जीवन’ : मुख्यमंत्री पटेल

विकसित गुजरात लक्ष्य के दो आधार ‘अच्छी कमाई और अच्छा जीवन’ : मुख्यमंत्री पटेल

Text Size:

धर्मपुर(गुजरात), 29 नवंबर (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को कहा कि 2047 तक ‘विकसित गुजरात’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की यात्रा में तेजी लाने के लिए ‘अच्छी कमाई’ और ‘अच्छी जिंदगी’ दो आधार होने चाहिए।

पटेल ने वलसाड जिले के धर्मपुर शहर में आयोजित 12वें चिंतन शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप ‘2047 तक विकसित गुजरात’ के लिए एक खाका तैयार किया है।

यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक पटेल ने कहा, ‘‘अच्छी कमाई-अच्छी जिंदगी’ के मंत्र को ‘अच्छी सोच-अच्छी करनी’ (शासन की ओर से) से प्रेरित गहन बौद्धिक सहयोग के साथ आगे बढ़ाना चाहिए। ’’

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण स्वामित्व, समर्पण, जिम्मेदारी और जन कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ करना चाहिए।

पटेल ने कहा कि 2003 में जब नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब उनके द्वारा शुरू की गई चिंतन शिविर पहल ने टीम गुजरात की कड़ी मेहनत और जनहित के लिए सामूहिक सोच के कारण सार्थक परिणाम दिए हैं।

पटेल ने 2003 में प्रथम चिंतन शिविर के दौरान दिए गए मोदी के भाषण का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हमारा दृष्टिकोण एकीकृत होना चाहिए। हमें गांवों को गरीबी से ऊपर उठाना होगा, ताकि एक भी परिवार गरीबी रेखा से नीचे न रहे। जैसे-जैसे भारत 21वीं सदी में आगे बढ़ रहा है, हमारा सामूहिक योगदान इसे भारत की सदी बनाने में मदद करेगा। यह केवल एक राजनीतिक या आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है। यह मानवता के उत्थान के लिए एक छोटा सा प्रयास है।’’

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments