मैंगलुरु, 26 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में मैंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने दुबई से पहुंचे एक यात्री के पास से 584 ग्राम सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क विभाग की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी।
विज्ञप्ति के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से मंगलवार को मैंगलुरु पहुंचे यात्री के पास से 584 ग्राम सोना जब्त कर लिया गया, जिसकी कीमत 29,14,160 रुपये बताई जा रही है।
यात्री सोने को पेस्ट के रूप में अपने शरीर के भीतर छिपा कर लाया था। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने आरोपी यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.