scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशजयपुर हवाई अड्डे पर 19.45 लाख रुपये का सोना जब्त

जयपुर हवाई अड्डे पर 19.45 लाख रुपये का सोना जब्त

Text Size:

जयपुर, 25 मार्च (भाषा) जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे एक यात्री के पास से 19.45 लाख रुपये मूल्य का 369 ग्राम सोना बरामद होने के साथ उसे हिरासत में लिया गया है। यात्री ने यह सोना जूतों में छिपाकर रखा था।

सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ‘‘यात्री बृहस्पतिवार शाम एक निजी विमानन कंपनी की उड़ान से दुबई से जयपुर पहुंचा। यात्री की संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसका पीछा किया गया और इससे पहले कि वह अपने जूते और सामान किसी और को सौंपता, उसे पकड़ लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि यात्री की तलाशी के दौरान उसके जूतों के ‘सोल’ में दो पारदर्शी पॉलीथीन कैप्सूल में पैक किया गया पीले रंग का दानेदार पेस्ट मिला।

अधिकारी ने बताया कि पेस्ट से 99.50 प्रतिशत शुद्धता वाला 369.90 ग्राम सोना निकाला, जिसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच कर जा रही है।

भाषा पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments