बेंगलुरु, 12 मार्च (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले के तार सरकार के दो मंत्रियों से जुड़े होने वाली खबरों को महज ‘अटकलें’ करार दिया और सबूतों की मांग करते हुए आरोप लगाया कि इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘साजिश’ है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि सोने की तस्करी मामले से कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है और सरकार का कोई भी मंत्री इसमें शामिल नहीं है।
शिवकुमार ने कहा कि इस मामले में भाजपा का संबंध हो सकता है।
शिवकुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, “यह सिर्फ बेफिजूल की अटकलें हैं। किस मंत्री का नाम सामने आया है? क्या किसी ने देखा या सुना है? जब हम राजनेता शादियों या समारोहों में जाते हैं, तो सैकड़ों लोग हमारे साथ तस्वीरें लेते हैं। सिर्फ इसलिए कि कोई मेरे साथ तस्वीर लेता है, क्या इसका मतलब यह है कि वह मुझसे जुड़ा हुआ है?”
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “अगर कोई व्यक्ति किसी शादी या समारोह में मेरे या मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाता है और बाद में किसी अपराध में शामिल हो जाता है, तो क्या इसका मतलब यह है कि हम उनका समर्थन कर रहे हैं?”
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्पष्ट रूप से बताएं कि इसमें कौन शामिल है।
उन्होंने कहा कि अगर इस बारे में कोई सबूत है कि कौन सा मंत्री शामिल है या किसने उनका समर्थन किया है, तो कृपया उपलब्ध कराएं।
शिवकुमार ने कहा कि कोई भी मंत्री ऐसे अपराध का समर्थन नहीं करेगा और यह मेरा स्पष्ट रुख है।
विपक्षी दल भाजपा ने मीडिया में प्रकाशित खबरों का हवाला देते हुए कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से सोने की तस्करी मामले में कथित रूप से शामिल मंत्रियों के नामों का खुलासा करने का आग्रह किया है।
भाजपा ने कांग्रेस की कर्नाटक इकाई को संलग्न करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “क्या आप बताएंगे कि सोने की तस्करी करने वाली रान्या से कौन से मंत्री जुड़े हैं?”
पोस्ट में सिद्धरमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर, रान्या राव और उनके परिवार के साथ एक तस्वीर शामिल थी, जो संभवतः रान्या की शादी के दौरान ली गई थी।
शिवकुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, “भाजपा से संबंध हो सकता है, लेकिन कांग्रेस से नहीं। इससे किसी का कुछ लेना-देना नहीं है। कोई भी मंत्री ऐसे घोटालों में शामिल नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें प्रोटोकॉल उल्लंघन में अधिकारियों की संलिप्तता की जांच भी शामिल है।”
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.