scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशदुबई से जयपुर पहुंचे विमान में सोने के बिस्कुट बरामद, एक गिरफ्तार

दुबई से जयपुर पहुंचे विमान में सोने के बिस्कुट बरामद, एक गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 24 फरवरी (भाषा) दुबई से बृहस्पतिवार को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे एक विमान से 30 लाख रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा, “सामान्य जांच के दौरान एक सीट के कुशन के नीचे छिपाए गए सोने के पांच आयताकार बिस्कुट मिले। इनका कुल वजन 583.20 ग्राम और कीमत 30 लाख रुपये के करीब है।”

अधिकारी के मुताबिक, सोना सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि जब्ती के बाद आगमन हॉल में बैठे यात्रियों के बोर्डिंग पास की जांच करके संबंधित सीट पर सफर करने वाले व्यक्ति की पहचान की गई और उसे हिरासत में ले लिया गया।

अधिकारी के अनुसार, “पूछताछ में यात्री ने दुबई से जयपुर के बीच के हवाई टिकट के बदले इस सोने की तस्करी करने की बात स्वीकार की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

भाषा

पृथ्वी

पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments