चेन्नई, आठ मार्च (भाषा) चेन्नई में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3.32 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की गईं और इस संबंध में एक श्रीलंकाई नागरिक सहित दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया। सीमा शुल्क विभाग ने यह जानकारी दी।
सीमा शुल्क विभाग के प्रधान आयुक्त एम मैथ्यू जॉली ने बताया कि अधिकारियों ने विशेष सूचना के आधार पर मंगलवार को सिंगापुर से यहां पहुंचे दो यात्रियों को रोका और उनके सामान में छिपाकर रखी गईं 6.8 किलोग्राम वजन की 68 सोने की छड़ें बरामद कीं।
उन्होंने बताया कि उनके पास से बरामद सोने की कीमत 3.32 करोड़ रुपये है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.