scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशराजस्थान के फतेहपुर में गोयनका संगम 19 अगस्त से

राजस्थान के फतेहपुर में गोयनका संगम 19 अगस्त से

Text Size:

जयपुर, 22 जुलाई (भाषा) राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में 19 अगस्त से पांच दिवसीय ‘गोयनका संगम’ आयोजित होगा जिसमें देश भर से इस समाज के प्रमुख उद्योगपति एवं हस्तियां भाग लेंगी।

इस कार्यक्रम का आयोजन श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।

यहां जारी बयान के अनुसार कार्यक्रम के दौरान 22 अगस्त को ‘गोयनका सम्मान 2025 ‘ पुरस्कार समारोह होगा जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे।

इसके अनुसार समारोह में जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने वाले नायकों को ‘गोयनका पहचान सम्मान’ दिया जाएगा।

ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी सुशील गोयनका ने बताया कि देश-विदेश में बसे गोयनका समुदाय के लोग हर साल पांच दिन तक फतेहपुर शेखावाटी में इकट्ठा होते हैं तथा इस दौरान अनेक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार के कार्यक्रम में जिन प्रमुख उद्योगपतियों के भाग लेने की संभावना है उनमें इमामी ग्रुप के सह अध्यक्ष आर एस गोयनका, टेली ग्रुप के अध्यक्ष भरत गोयनका, पशुपति ग्रुप के अध्यक्ष विष्णु गोयनका शामिल हैं।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments