scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशगोवा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी

गोवा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी

Text Size:

पणजी, 15 फरवरी (भाषा) गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी शनिवार को प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा करेंगे और गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे।

पिल्लई, सावंत, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य सदस्य सुबह डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान से प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेना जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गोवा से प्रयागराज के लिए तीन विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई थी, जिनमें से दो पहले ही रवाना हो चुकी हैं।

सावंत ने कहा कि लोगों के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार तीर्थयात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने संभावना पर विचार कर रही है।

भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष दामोदर नाइक ने कहा कि ऐसे शुभ अवसर का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था करके लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है।’’

सूत्रों के अनुसार, सावंत के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को छोड़कर सभी मंत्रिमंडलीय सहयोगी थे।

उन्होंने बताया कि शाम को संगम में उनके डुबकी लगाने की उम्मीद है।

भाषा यासिर राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments