scorecardresearch
Wednesday, 24 September, 2025
होमदेशगोवा में आतिथ्य क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए बनेगा उत्कृष्टता केंद्र

गोवा में आतिथ्य क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए बनेगा उत्कृष्टता केंद्र

Text Size:

पणजी, 19 सितंबर (भाषा) गोवा में आतिथ्य क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना की जाएगी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह केंद्र कनाडा स्थित पैसिफिक लिंक कॉलेज के सहयोग से स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह पहल गोवा की ‘एआई मिशन 2027’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र को बदलना है, जिसमें पर्यटकों की संतुष्टि बढ़ाना, संचालन को सुव्यवस्थित करना और गोवा के युवाओं के लिए भविष्य के अनुरूप रोजगार के अवसर उत्पन्न करना शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि परियोजना पर शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार मंत्री रोहन खाउंटे और पैसिफिक लिंक कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठकों में चर्चा हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि कनाडा के प्रतिनिधिमंडल ने उत्कृष्टता केंद्र की विस्तृत योजना प्रस्तुत की और स्थानीय स्टार्टअप, इनक्यूबेटर, शैक्षणिक संस्थानों तथा उद्योग जगत के साथ सहयोग में रुचि व्यक्त की।

खाउंटे ने कहा, ‘‘इस सहयोग के साथ हम केवल पर्यटन के भविष्य की कल्पना नहीं कर रहे, बल्कि उसे गढ़ भी रहे हैं। यह केंद्र गोवा के युवाओं को एआई की अत्याधुनिक क्षमताओं से लैस करेगा और राज्य को एआई-संचालित पर्यटन का अग्रणी राज्य बनाएगा।’’

अधिकारी ने बताया कि उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए दो स्थानों की पहचान की गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘परियोजना का उद्देश्य एआई टूल्स के जरिए गोवा में पर्यटन सेवाओं को व्यक्तिगत, प्रभावी और गहन अनुभव वाला बनाना है। एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर और आवश्यक ढांचा तैयार होने के बाद यह केंद्र आने वाले महीनों में काम करना शुरू कर देगा।’’

भाषा राखी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments