scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशगोवा: शिवाजी की प्रतिमा को अपवित्र करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

गोवा: शिवाजी की प्रतिमा को अपवित्र करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Text Size:

पणजी, 15 अगस्त (भाषा) गोवा पुलिस ने राज्य में मापुसा शहर के समीप छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को कथित रूप से अपवित्र करने को लेकर मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया।उत्तरी गोवा जिले के करसवडा गांव में 17 वीं सदी के योद्धा शासक छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा सोमवार सुबह ‘अपवित्र की गयी’ पायी गयी जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस उपाधीक्षक जिवबा डाल्वी ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार को तीन संदिग्धों– नाइजसेल जोआक्विम फोनेका, एलेक्स फर्नांडीज और लॉरेंस मेंडेस को गिरफ्तार कर लिया गया और तीनों ही मापुसा के रहने वाले हैं।

सोमवार को मापुसा थाने के बाहर सैंकड़ो लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए इकट्ठा हो गये थे।

रविवार रात को प्रतिमा को कथित रूप से अपवित्र किया गया था जिसके बाद उसकी जगह सोमवार सुबह राज्य के समाज कल्याण मंत्री सुभाष पाल देसाई की उपस्थिति में नयी प्रतिमा लगायी गयी।

पुलिस उपाधीक्षक डाल्वी ने बताया कि एक अदालत ने तीनों संदिग्धों को छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने इस अपराध के पीछे की संभावित मंशा के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है।

सोमवार रात में प्रतिमा के समीप स्थित आरोपियों की दुकानों में भीड़ ने तोड़फोड़ की थी।

डाल्वी ने बताया कि आरोपियों पर भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments