scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशगोवा: बिट्स पिलानी के छात्रावास में मृत मिला छात्र, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

गोवा: बिट्स पिलानी के छात्रावास में मृत मिला छात्र, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

Text Size:

पणजी, दो मई (भाषा) बिट्स पिलानी के गोवा परिसर का 20 वर्षीय विद्यार्थी छात्रावास के अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने खुदकुशी का संदेश जताया है।

वेर्णा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ का मूल निवासी कृष्ण कसेरा बृहस्पतिवार को सुबह करीब सवा 10 बजे अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला।

संस्थान के गोवा परिसर में पांच माह में किसी विद्यार्थी की आत्महत्या का यह तीसरा मामला है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘विद्यार्थी ‘डुअल डिग्री प्रोग्राम’ कर रहा था और वर्तमान में कॉलेज में परीक्षाएं हो रही हैं।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

इससे पहले चार मार्च को एक 20 वर्षीय छात्र इसी तरह छात्रावास के अपने कमरे में फंदे से लटका मिला था और 10 दिसंबर 2024 को आत्महत्या का एक और मामला सामने आया था।

हर बार बिट्स पिलानी के प्रबंधन से संपर्क किया गया लेकिन उसने कोई बयान जारी नहीं किया।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवा के आप विधायक क्रूज सिल्वा ने घटना की गहन जांच की मांग की।

उन्होंने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, ‘‘बिट्स पिलानी के गोवा परिसर में दो माह के भीतर दो विद्यार्थियों की मौत ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षा जगत के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है।’’

विधायक ने कहा कि इन घटनाओं के मद्देनजर, बिट्स पिलानी के अधिकारियों को परिस्थितियों की गहन जांच करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘परिसर में सभी छात्रों की सुरक्षा और हित सुनिश्चित करने के लिए मूल कारण को समझना आवश्यक है। इसके अलावा, हम छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता और परामर्श सेवाओं को बढ़ाने की पुरजोर वकालत करते हैं।’’

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments