scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशगोवा: सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व तीन दिसंबर को

गोवा: सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व तीन दिसंबर को

Text Size:

पणजी, 25 नवंबर (भाषा) गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर का वार्षिक उत्सव तीन दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। एक पादरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सेंट फ्रांसिस जेवियर के लिए विशेष प्रार्थना या नोवेना आयोजित की जा रही है और उनके अवशेषों को 23 नवंबर से दो दिसंबर के बीच ‘बेसिलिका ऑफ बोम जीसस’ में रखा गया है।

नोवेना एक ईसाई प्रार्थना है जिसमें लगातार नौ दिनों या सप्ताहों तक प्रार्थना दोहराई जाती है।

‘बेसिलिका’ के प्रभारी फादर पैट्रिसियो फर्नांडीस ने कहा, ‘‘सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व तीन दिसंबर को मनाया जाएगा और कई लोग इस पर्व के लिए गोवा पहुंचेंगे। उनमें से कुछ लोग एक रात पहले यहां आ जाएंगे और ओल्ड गोवा में इंतजार करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि पहली सामूहिक प्रार्थना सभा तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी और इसमें लगभग 20 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके बाद सुबह और शाम को अलग-अलग प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाएंगी।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments