पणजी, सात अप्रैल (भाषा) गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने बिना वैध वीजा के भारत में रुकने के आरोप में 75 वर्षीय रूसी महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गोवा पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, ब्लिजनेत्सोवा लियुडमिला अपने बेटे आंद्रेई ब्लिजनेत्सोव के साथ उत्तरी गोवा के सिओलिम गांव के दांडो में रह रही थी।
उन्होंने बताया, “मां-बेटे को बिना वैध वीजा के रहते हुए पाये जाने के बाद चार अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। उन्हें विदेशी नागरिक आदेश 1948 की धारा 7 (1) (3) और विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत गिरफ्तार किया गया है।”
पुलिस ने हालांकि यह नहीं बताया कि दोनों कितने समय से यहां रह रहे थे और उनकी वीजा अवधि कब खत्म हुई थी।
भाषा जितेंद्र मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.