पणजी, तीन अगस्त (भाषा) गुजरात में हाल ही में आयोजित ‘यात्रा एवं पर्यटन मेला’ (टीटीएफ) में गोवा को आंतरिक पर्यटन अभियान के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
राज्य पर्यटन निदेशक केदार नाइक ने कहा कि गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन और एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित टीटीएफ में ‘गोवा बियॉन्ड बीच’ अभियान के लिए गोवा को पुरस्कार प्रदान किया गया। यह आयोजन शनिवार को समाप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि राज्य इस पुरस्कार को पाकर गौरवान्वित है।
नाइक ने कहा, ‘‘ ‘गोवा बियॉन्ड बीच’ अभियान अधिक समावेशी, जिम्मेदार और पर्यटन के दौरान अलग-अलग अनुभव कराने के हमारे मिशन का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि टीटीएफ में गोवा मंडप ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया क्योंकि इसमें कल्याण और आयुर्वेद, आध्यात्मिक पर्यटन, रोमांचक यात्रा, मानसून पर्यटन और समुदाय आधारित ग्रामीण अनुभवों पर केंद्रित विषयों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया था।
भाषा प्रीति शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.