पणजी, 20 अगस्त (भाषा) गोवा के पर्यावरण, बंदरगाह, विधि एवं न्यायपालिका तथा विधायी मामलों के मंत्री एलेक्सो सेक्वेरा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
सेक्वेरा ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को दोपहर में अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया।
नुवे सीट से विधायक सेक्वेरा (68) निलेश काब्राल के स्थान पर नवंबर 2023 में मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे।
सेक्वेरा ने पोरवोरिम स्थित सरकारी मुख्यालय मंत्रालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत आधार पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं।’’
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री का पूरा समर्थन मिला।
सेक्वेरा ने गोवा में 2022 में हुए विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, लेकिन बाद में सितंबर 2022 में वह सात अन्य लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
उन्होंने युवा कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत की थी और पार्टी में विभिन्न पदों पर पहुंचते हुए वह 1994 में पहली बार लौतोलिम निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए। वह 2007 तक इस सीट पर बने रहे।
वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद उन्होंने 2012 में नुवे सीट से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। फिर 2022 में उन्होंने जीत हासिल की और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,300 से अधिक मतों के अंतर से हराया।
सेक्वेरा 1999 में विधानसभा के उपाध्यक्ष और 2007 से 2012 तक मुख्यमंत्री दिगंबर कामत की सरकार में मंत्री रहे।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.