scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशगोवा सरकार महादेई नदी को लेकर कर्नाटक के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी: मुख्यमंत्री सावंत

गोवा सरकार महादेई नदी को लेकर कर्नाटक के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी: मुख्यमंत्री सावंत

Text Size:

पणजी, 22 जुलाई (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को विधानसभा को सूचित किया कि राज्य सरकार महादेई नदी के पानी को मोड़ने के उद्देश्य से की जा रही गतिविधियों के लिए कर्नाटक के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अवमानना याचिका दायर करेगी।

मुख्यमंत्री ने पड़ोसी राज्य पर नदी के पानी को मोड़ने की गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगाया।

दोनों पड़ोसी तटीय राज्य महादेई नदी के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद में उलझे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गोवा ने कांग्रेस शासित कर्नाटक पर दो बांध बनाकर नदी के पानी का रुख मोड़ने की योजना बनाने का आरोप लगाया है।

महादेई नदी कर्नाटक के भीमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य से निकलती है तथा गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र से होकर बहती हुई गोवा के पणजी में अरब सागर में जाकर मिलती है।

केंद्र ने एक न्यायाधिकरण का गठन किया था, जिसने तीन तटीय राज्यों – गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच नदी के पानी के बंटवारे पर फैसला किया था।

गोवा और कर्नाटक ने महाराष्ट्र के साथ मिलकर तीनों राज्यों के बीच जल बंटवारे पर न्यायाधिकरण के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की है तथा यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments