पणजी, 28 मई (भाषा) गोवा सरकार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से तटीय राज्य को उस आदेश से छूट देने का अनुरोध किया है, जो नौसेना अड्डे के 500 मीटर के दायरे में कोई ढांचा निर्मित करने के लिए नौसेना अधिकारियों से अनुमति लेने को अनिवार्य बनाता है।
राज्य के मंत्री माविन गोडिन्हो ने सिंह से मुलाकात की, जो राज्य की ट्रांजिट यात्रा के दौरान शुक्रवार को गोवा में थे। सिंह को वास्को शहर के लोगों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। यह शहर आईएनएस हंस नौसेना अड्डे के नजदीक स्थित है।
गोडिन्हो ने दावा किया कि निर्माण कार्य के लिए कई परमिट रूके हुए हैं क्योंकि नौसेना अधिकारी उनकी अनुमति देने में अकारण विलंब कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एक अदालत ने एक ढांचे को ध्वस्त करने का आदेश दिया था क्योंकि नौसेना ने इसके निर्माण को मंजूरी नहीं दी थी।
उन्होंने कहा कि गोवा के लिए अलग दिशानिर्देश होने चाहिए क्योंकि यह एक छोटा राज्य है।
भाषा
सुभाष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.