scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशगोवा सरकार ने गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों के इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की

गोवा सरकार ने गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों के इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की

Text Size:

पणजी, तीन मई (भाषा) गोवा सरकार ने मंदिर भगदड़ में गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों का मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में इलाज करने के लिए विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों की एक समिति गठित की है।

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार मिश्रा, जीएमसीएच डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश पाटिल, ओएसडी डॉ. राजनंद देसाई, मुख्य विभागों के प्रमुखों और स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार फ्रेजेला डी अराउजो के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि चिकित्सकों की समिति जीएमसीएच में चौबीस घंटे तैनात रहेगी।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी गोवा के एक मंदिर में शनिवार तड़के एक उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 70 अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कि यह घटना पणजी से करीब 40 किलोमीटर दूर शिरगांव के एक मंदिर में तब हुई जब हजारों श्रद्धालु वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए मंदिर की संकरी गलियों में उमड़ पड़े।

राणे ने कहा, ‘‘हमने विभिन्न विभागों के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक समर्पित समिति गठित करने का निर्णय लिया है, जो गंभीर रूप से घायल पांच लोगों के इलाज के लिए जीएमसीएच में चौबीस घंटे तैनात रहेगी।’’

उन्होंने कहा कि इन मरीजों की देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री ने कहा कि भगदड़ के बाद तुरंत एक ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाया गया, ताकि जीएमसीएच में सामान्य कामकाज में बाधा उत्पन्न हुए बिना इन मरीजों को ट्रॉमा आईसीयू में स्थानांतरित किया जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘तुरंत जांच की गई और इलाज जल्द शुरू किया गया। डीएचएस और जीएमसीएच के दलों के बीच त्वरित प्रतिक्रिया और सहज समन्वय सराहनीय रहा है।’’

राणे ने कहा कि वर्तमान में जीएमसीएच में 13 मरीजों का इलाज किया जा रहा है और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान की जा रही है।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments