scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशगोवा: कलंगुट समुद्र तट पर नशे में धुत पांच पर्यटकों को बचाया गया

गोवा: कलंगुट समुद्र तट पर नशे में धुत पांच पर्यटकों को बचाया गया

Text Size:

पणजी, चार अक्टूबर (भाषा) गोवा के कलंगुट समुद्र तट पर नशे की हालत में समुद्र में घुसे पांच पर्यटकों को शुक्रवार सुबह जीवन रक्षकों द्वारा बचा लिया गया।

राज्य द्वारा नियुक्त एजेंसी ‘दृष्टि मरीन लाइफसेवर्स’ के प्रवक्ता ने बताया कि 25 से 30 वर्ष की आयु के ये पर्यटक सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर समुद्र में उतरे जिसके बाद समुद्र तट पर तैनात जीवन रक्षकों को इसकी सूचना दी गई।

उन्होंने कहा कि गोवा के समुद्र तटों पर शाम छह बजे से सुबह सात बजे तक तैराकी वर्जित है।

उन्होंने कहा, ‘पर्यटक पानी में और गहरे चले गए तथा तट से करीब 30 मीटर दूर तेज बहाव में फंस गए। समुद्र तट पर तैनात चार जीवन रक्षक पानी में उतरे और बचाव ट्यूब की मदद से उन्हें वापस किनारे पर ले आए।’

अधिकारी ने बताया कि केरल के रहने वाले इन पर्यटकों को समुद्र तट पर मौजूद उनके दोस्तों को सौंप दिया गया है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments