पणजी, तीन फरवरी (भाषा) समुद्र तट पर स्थित एक रिसॉर्ट में आतिशबाजी के कारण भारत में इटली के राजदूत की पत्नी के सिर में चोट लगने पर गोवा पुलिस ने इस रिसॉर्ट के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह घटना एक जनवरी को उत्तरी गोवा के अश्वेम समुद्र तट पर नए साल के जश्न के दौरान हुई।
पुलिस अधिकारी ने कहा,”गोवा में इटली के मानद उप वाणिज्य दूत श्रीनिवास डेम्पो द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने शुक्रवार (दो फरवरी) को प्राथमिकी दर्ज की। इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।”
प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी ने जल्दबाजी और लापरवाही पूर्वक रिसॉर्ट के परिसर में आतिशबाजी शुरू करने की अनुमति दी थी। भारत और नेपाल में इटली के राजदूत विन्सेन्जो डी लुका की पत्नी पाओला फेरी को आतिशबाजी की चपेट में आने से सिर में चोट लग गई।
अधिकारी ने कहा,”हम पीड़िता का बयान दर्ज करेंगे और आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे। हमने अभी तक रिसॉर्ट के मालिक को गिरफ्तार नहीं किया है।”
भाषा अभिषेक संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.