scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशकानून का उल्लंघन कर रहे रेस्तरां, दवाखानों पर कार्रवाई करेगा गोवा एफडीए

कानून का उल्लंघन कर रहे रेस्तरां, दवाखानों पर कार्रवाई करेगा गोवा एफडीए

Text Size:

पणजी, एक मार्च (भाषा) गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को चेतावनी दी कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) स्वच्छता से समझौता करने वाले रेस्तरां और ऐसे उत्पाद बेचने वाले दवाखानों के खिलाफ छापेमारी करेगा जिनके इस्तेमाल की समय सीमा समाप्त हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने मडगांव में पत्रकारों से कहा कि एफडीए के अधिकारी कृत्रिम तरीके से पकाए गए उत्पाद बेचने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ पहले ही छापे मार रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बाजार में बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थ भी एफडीए अधिकारियों की जांच के दायरे में हैं।

राणे ने कहा कि एफडीए उन व्यवसायों के खिलाफ छापेमारी जारी रखेगा जो कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं और लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन रेस्तरां पर छापेमारी की जाएगी जहां स्वच्छता नहीं रखी जाती।

मंत्री ने चेतावनी दी कि स्वच्छता का ध्यान नहीं रखने वाले रेस्तरां को छह महीने के लिए सील कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दवाखानों पर अचानक छापे मारे जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे ऐसे उत्पाद न बेचें जिनके इस्तेमाल की समय सीमा समाप्त हो चुकी है।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments