scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशगोवा चुनाव : तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहला सूची जारी की, राज्यसभा सदस्य को भी टिकट

गोवा चुनाव : तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहला सूची जारी की, राज्यसभा सदस्य को भी टिकट

Text Size:

पणजी, 18 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। राज्य में मतदान 14 फरवरी को होना है।

राज्य सभा सदस्य लुईजिन्हो फलेरियो को फतोर्दा विधानसभा सीट से टिकट की गई है। इस सीट से फिलहाल गोवा फॉरवार्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई विधायक हैं।

सूची के अनुसार, जीएफपी के पूर्व नेताओं किरन कंदोल्कर और जगदीश भोबे राज्य के अल्दोना और संत आंद्रे सीटों से चुनाव लड़ेंगे। दोनों ने आज ही सरदेसाई नीत पार्टी से इस्तीफा दिया है।

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ बेनौलिम और उनकी बेटी वलांका को नवेलिम सीटों से टिकट दी गई है।

तृणमूल कांग्रेस के अनुसार, भाजपा के पूर्व नेता संदीप वजार्कर को पोरवोरिम से, समिल वोल्वोईकर को कुम्भार्जुआ, गनपत गांवकर को पोरिम, गिल्बर्ट मारिआनो रोड्रिग्ज को कोर्टालिम, जोस राजू कबराल को नुवेम और डॉक्टर जोर्सन फर्नाडिस को कुनकोलिम से टिकट दिया गया है।

ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा चुनाव महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रही है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments