scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशगोवा चुनाव : सिओलिम क्षेत्र के विधायक ने विधानसभा की सदस्यता, जीएफपी से इस्तीफा दिया

गोवा चुनाव : सिओलिम क्षेत्र के विधायक ने विधानसभा की सदस्यता, जीएफपी से इस्तीफा दिया

Text Size:

पणजी, 21 जनवरी (भाषा) गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विधायक विनोद पालीनकर ने चुनावी राज्य में शुक्रवार को पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

सिओलिम सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे पालीनकर ने दिन में अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय को सौंपा। चुनाव से पहले सदन की सदस्यता छोड़ने वाले जयेश सालगांवकर के बाद वह जीएफपी के दूसरे विधायक हैं।

इसके साथ ही, 40 सदस्यीय सदन में विजय सरदेसाई नीत पार्टी के सदस्यों की संख्या घट कर मात्र एक रह गई है।

पालीनकर ने कहा कि उन्होंने इसलिए इस्तीफा दिया है, क्योंकि उनके समर्थक चाहते हैं कि वह 14 फरवरी का चुनाव सिओलिम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ें।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments