पणजी, 27 सितंबर (भाषा) गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को कहा कि सरकार जनता के लिए आर्थोस्कोपी को सुलभ और किफायती बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आर्थोस्कोपी एक ऐसी विधि है जिसमें न्यूनतम शल्यक्रिया की जरूरत पड़ती है। इसमें चिकित्सक घुटने, कूल्हे या कंधे जैसे जोड़ों के अंदर की समस्याओं का इलाज करने के लिए एक छोटे कैमरे या आर्थोस्कोप का उपयोग करते हैं।
राणे ‘इंडियन आर्थोस्कोपी सोसायटी’ के वार्षिक सम्मेलन आईएएससीओएन 2025 का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।
मंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि गोवा मेडिकल कॉलेज को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा लाइव सर्जरी प्रदर्शन की मेजबानी के लिए चुना गया है।
भाषा शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.