पणजी, दो मई (भाषा) गोवा पुलिस ने जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राज्य में कई छापे मारे और मुंबई की ‘मटका क्वीन’ जया छेड़ा सहित कई लोगों पर मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गोवा पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को पणजी, म्हापसा, परवरी, मडगांव, वास्को, पोंडा, मांद्रे, पेडणे सहित कई स्थानों पर छापे मारकर 12 मामले दर्ज किए और 12 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया।
प्राथमिकी में नामजद कुछ ‘मटका’ (सट्टेबाजी और लॉटरी खेल) खिलाने वालों की पहचान अहमदाबाद के चंदूभाई ठक्कर और गणेश्याम भाई तथा मुंबई के बाहरी इलाके कल्याण की जया छेड़ा के रूप में की गई है।
जया छेड़ा मारे गए ‘मटका किंग’ सुरेश भगत की पत्नी है।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जया छेड़ा मुख्य रूप से मुंबई से ‘मटका’ धंधा करती है, जबकि ठक्कर तथा गणेश्याम गुजरात में डीलर हैं।
भाषा खारी मनीषा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.