पणजी, 22 अप्रैल (भाषा) गोवा और दमन के ‘आर्चडायोसिस’ पोप फ्रांसिस के सम्मान में 24 अप्रैल को सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन करेंगे।
पहले लैटिन अमेरिकी पादरी पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
यहां जारी एक बयान में गोवा गिरजाघर ने मंगलवार को कहा कि गोवा और दमन के ‘आर्चडायोसिस’ बृहस्पतिवार को पुराने गोवा के कैथेड्रल चर्च में ‘हमारे प्रिय पोप फ्रांसिस’ के सम्मान में सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित करेंगे।
बयान में कहा गया है, ‘इस आयोजन की अध्यक्षता परम श्रद्धेय फिलिप नेरी कार्डिनल फेराओ करेंगे। पुरोहितों, धार्मिक और आम श्रद्धालुओं से इस सभा में भाग लेने और दिवंगत पोप के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया जाता है।’
बयान में कहा गया है कि पोप के सम्मान में अंतिम संस्कार के दिन 26 अप्रैल को बिशप हाउस के कार्यालय बंद रहेंगे।
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.