scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशगोवा : सप्ताहांत में दो रूसी बच्चों सहित 19 लोगों को डूबने से बचाया गया

गोवा : सप्ताहांत में दो रूसी बच्चों सहित 19 लोगों को डूबने से बचाया गया

Text Size:

पणजी, 30 अक्टूबर (भाषा) गोवा के समुद्री तट पर इस सप्ताहांत दो रूसी बच्चों सहित 19 लोगों को डूबने से बचा लिया गया। समुद्री तट पर सुरक्षा के लिए राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा नियुक्त एजेंसी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

‘दृष्टि मरीन’ के प्रवक्ता के मुताबिक सात से 11 वर्ष आयु वर्ग के दो रूसी बच्चों को उत्तरी गोवा के अरामबोल समुद्र तट से बचाया गया, जबकि राजस्थान के 26 वर्षीय व्यक्ति और तेलंगाना की 42 वर्षीय महिला को लाइफगार्ड मनोज परब और उमेश फड़ते ने बचाया।

उन्होंने कहा, ‘‘ बागा समुद्र तट पर, हैदराबाद के आठ वर्षीय एक बच्चे को कर्मचारी रोहन घडी ने बचाव ट्यूब से बचाया। वहीं, कर्नाटक के 32 वर्षीय एक व्यक्ति और रूस की 45 वर्षीय एक महिला को भी बचा लिया गया। ’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ अंजुना बीच पर मुंबई के 32 वर्षीय एक व्यक्ति को बचाया गया। अश्वेम तट पर दिल्ली की 38 वर्षीय एक महिला को लाइफगार्ड राजेश धुरी ने बचाया। महाराष्ट्र की दो महिलाओं और कर्नाटक के दो पुरुषों को कैलंगुट तट से बचाया गया।’’

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments