scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशउज्जैन में 27 अगस्त को वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन का आयोजन होगा

उज्जैन में 27 अगस्त को वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन का आयोजन होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन में 27 अगस्त को वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जो बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और इस क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तथा ‘वर्चुअल रियल्टी’ के प्रभाव पर बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

पर्यटन मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह कार्यक्रम पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) द्वारा पर्यटन मंत्रालय और मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

बयान में कहा गया है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में दूसरे वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन ‘रुहमांटिक’ का उद्घाटन करेंगे।

आध्यात्मिक गुरु गौरांग दास प्रभु मुख्य भाषण देंगे।

पर्यटन मंत्रालय में अपर सचिव एवं महानिदेशक सुमन बिल्ला और मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला सहित वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक पर्यटन पर पीएचडीसीसीआई-केपीएमजी की एक रिपोर्ट जारी की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री यादव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली सरकार-उद्योग गोलमेज बैठक, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, जिम्मेदार आतिथ्य और आध्यात्मिक पर्यटन में सांस्कृतिक संवर्धन पर बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

भाषा आशीष पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments