नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में पहुंचे.
आयोजन के लिए लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस साल के बजट ने भारत के एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने की नींव रखी है. यह पूंजीगत व्यय के मामले में देश के विकास की नींव के निर्माण के लिए अपने उच्चतम संसाधन आवंटन के लिए खड़ा है. भारत बहुत मजबूत विकास पथ पर है.’
अंबानी ने आगे कहा कि जियो उत्तर प्रदेश के हर कस्बे और गांव तक दिसंबर 2023 तक अपना 5जी सेवा शुरू कर देगा.
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन का उद्देश्य सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाना और साझेदारी बनाने के लिए दुनिया भर के पॉलिसीमेकर्स, इंडस्ट्री लीडर, शिक्षाविदों, थिंक टैंकों और नेताओं को एक साथ लाना है.
आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि ‘भारत अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रही है. एक वैश्विक समूह के रूप में, हम 36 देशों में काम करते हैं, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत आज उन सभी में सबसे अलग है.’
इस शिखर सम्मेलन के दौरान कुल 34 सत्र होंगे. इनमें पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र होंगे.
पीएम मोदी ग्लोबल ट्रेड शो का भी उद्घाटन करेंगे और इन्वेस्ट यूपी 2.0 लॉन्च करेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ-साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी, के चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और आनंद महिंद्रा शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे.
दूसरे दिन, ‘यूपी इज ओपन फॉर बिजनेस प्रोवाइडिंग न्यू ऑपर्च्युनिटीज फॉर एमएसएमई एंड को-ऑपरेटिव्स’ पर एक सत्र आयोजित किया जाएगा.
इस सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे. सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
अंतिम दिन होने वाले सत्रों में से एक ‘यूपी अपॉर्चुनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री’ है. इसमें केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शामिल होंगे.
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी.
यह भी पढ़ें: ISRO ने सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D2 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, ऑर्बिट में करेगा 3 सैटेलाइट स्थापित